Welcome To Yog Shikshak Sangh

12 Aug 2020

ग्रामीण समाज के उत्थान एवं परिवर्तित

योग शिक्षक संघ (दिल्ली) के तत्वाधान में , अखिल भारतीय विज्ञान दल (लखनऊ) एवं प्रयाग आरोग्यं केंद्र (योग प्रशिक्षण एवं योगाभ्यास केंद्र) द्वारा YOGA FOR RURAL DEVELOPMENT के तर्ज पे ग्रामीण क्षेत्र में योग का प्रचार प्रसार आदरणीय प्रशांत शुक्ला एवं सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है

आगामी कुछ दिनों में ये कार्यकर्म
उत्तर प्रदेश
बिहार
झारखण्ड
मध्य प्रदेश इत्यादि अन्य राज्यों में यह कार्यकर्म बृहद पैमाने पे शुरू की जाएगी जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के आभाव में योग उन्हें निरोग रखने में सहायक होगी ,स्वस्थ लाभ के साथ साथ रोजगार के अवसर भी जुड़ेंगे।

अभी यह कार्यकर्म गांव रामापुर पोस्ट सिरसा चौराहा तहसील हंडिया प्रयागराज , सुरहूरपुर अंबेडकर नगर , प्रतापगढ़ में प्रत्येक दिन सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक गांव के लोगों के लिए योगाभ्यास, स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श, प्रकृति रक्षा पर चर्चा, गांव की सभ्यता का विकास, कृषि विज्ञान, शिक्षा एवं स्वावलंबन की चर्चा की जाती है और उसके प्रति कार्य योजना बनाया जाता है आप सभी लोग भी अपने अपने क्षेत्र में यह कार्य प्रारंभ कर सकते हैं धीरे-धीरे कारवां बढ़ रहा है निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी लोगों को उत्साह और आनंद की अनुभूति भी हो रही है तनाव मुक्ति के लिए हास्य क्रियाएं ,सिंह गर्जना और कई प्रकार की क्रियाओं का अभ्यास कराया जाता है सभी प्रतिभागी को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और आभार कि हमें ऐसा सौभाग्य प्राप्त हुआ कि आप सभी को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दे पा रहा हूं!

अगर आप भी ग्रामीण समाज के उत्थान एवं परिवर्तित के लिए भागीदारी देना एवं विचार साझा करना चाहते है तो आपका स्वागत है
जिससे हम एक दूसरे का सहयोग कर सकें!